September 26, 2023

देवगौड़ा ने भी तुमकुर से दाखिल किया नामांकन बोले- मित्रों की मांग पर उतरा मैदान में

Spread the love

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के संस्थापक एच.डी. देवगौड़ा ने तुमकुर से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के फौरन बाद कर्नाटक के उप मुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर ने देवगौड़ा की जीत की कामना की, साथ ही कांग्रेस के मौजूदा सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा के बागी होने के बाद बिगड़ी परिस्थिति को सामान्‍य करने की भी कोशिश की।

इस मौके पर देवगौड़ा ने कहा, ‘मैं 29 बरसों तक लोकसभा सांसद के तौर पर काम कर चुका था, इसीलिए मैंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। मैंने सोचा था कि प्रज्‍वल रेवन्‍ना हासन सीट से चुनाव लड़े पर फारूक अब्‍दुल्‍ला, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद और दूसरे नेताओं व मेरे मित्रों ने मुझे चुनाव लड़ने का सुझाव दिया।’

कांग्रेस के मौजूदा सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मेरे इस फैसले से तुमकुर के मौजूदा सांसद एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा को तकलीफ होगी। मैं उन्‍हें तकलीफ नहीं पहुंचाना चाहता था। कांग्रेस नेताओं ने उन्‍हें सबकुछ बता दिया था … मैं बहुत से कांग्रेसी नेताओं और जेडीएस नेताओं की मांग पर ही तुमकुर से चुनाव लड़ रहा हूं।’

कांग्रेस का आभार व्‍यक्‍त करते हुए देवगौड़ा ने कहा, ‘कांग्रेस ने हमें मुख्‍यमंत्री पद दिया, जबकि हमने महज 37 सीटें जीती थीं। राहुल गांधी और सोनिया गांधी के समर्थन से हमने यहां सरकार बनाई। मैं राज्‍य भर में प्रचार करूंगा। मैं आंध्र प्रदेश भी जाऊंगा, चंद्रबाबू नायडू ने मुझे आमंत्रित किया है। हम सेक्‍युलर पार्टियां हैं, जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं जाऊंगा।’