November 30, 2023

दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 24.08.2022*

 

*दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये व महिला सम्बन्धी अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 642/22 धारा 323/354/506/376/420 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आजाद पुत्र मुर्तजा निवासी आर0के0बी0के पावर हाउस मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर हाल पता सिंघड़िया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अपराध/पूछताछ विवरण-*

दिनांक 22.08.2022 को रात लगभग 7 बजे वादिनी/पीड़िता को घर पर अकेला देखकर अभियुक्त आजाद कुरैशी पुत्र मुर्तुजा कुरैशी साकिन सिंघड़िया थाना कैन्ट गोरखपुर द्वारा वादिनी /पीड़िता के साथ छेड़खानी, बलात्कार करने का प्रयास, मारने पीटने व घर में गैस की पाईप खोलकर आग लगाने की कोशिश के सम्बन्ध में थाना स्थनीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । थाना स्थानीय पुलिस के त्वरित प्रयास से अन्दर 24 घण्टे मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आजाद कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*

आजाद पुत्र मुर्तजा निवासी आर0के0बी0के पावर हाउस मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर हाल पता सिंघड़िया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

 

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*

मु0अ0सं0 642/22 धारा 323/354/506/376/420 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 अंजनी कुमार यादव चौकी प्रभारी ई0कालेज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. कां0 वैभव श्रीवास्तव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. कां0 नितेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर