February 13, 2025

दुष्कर्म का वांछित व आत्महत्या के दुष्प्रेरण का फरार अपराधी शंकरगढ़ पुलिस द्वारा किये गए गिरफ्तार-

Spread the love

दुष्कर्म का वांछित व आत्महत्या के दुष्प्रेरण का फरार अपराधी शंकरगढ़ पुलिस द्वारा किये गए गिरफ्तार

 

शंकरगढ़ प्रयागराज।अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान में शंकरगढ़ पुलिस द्वाराआज बुधवार दुष्कर्म मुकदमे का एक वांछित तथा आत्महत्या के दुष्प्रेरण का एक वांछित अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।उक्त गिरफ्तारी; एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा वांछित अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गये निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ बारा के निर्देशन मे थाना शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस ने थाने दर्ज अलग अलग मुकदमे के वांछित अपराधियो को गिरफ्तार किया है।बुधवार को दरोगा विवेक कुमार राय कास्टेबल बलिराम सिंह कास्टेबल शशिकांत के साथ दर्ज मुकदमा 284/2022 व पास्को की अपराधी की तलाश में लगे थे तभी मुखबीर की खास सूचना पर सेन नगर तिराहा क्षेत्र में घेराबन्दी करते हुए रंजीत धरिकार पुत्र मालिक निवासी ग्राम पुराने पुल के नीचे कीडगंज वर्तमान पता कंचनपुर रीवा मध्य प्रदेश को पकड़ा और थाने ले आये जहाँ आगे की कार्यवाही की गई।इसी क्रम में दूसरी टीम का नेतृत्व कर रहे दरोगा गंगाराम सोनकर कास्टेबल संतोष पटेल द्वारा थाने में दर्ज 044/ 2021के मुकदमे में फरार अभियुक्त राजू मौर्या पुत्र जेठू निवासी चकरी थाना नवाबगंज उम्र 22 वर्ष को राजभवन चौराहा से गिरफ्तार करने में सफलता मिलl