दुमका :-(झारखंड)
===========
*दुमका ACB टीम ने गोड्डा में लिपिक को घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार : भेजा जेल*
🔸️श्रम अधीक्षक कार्यालय, गोड्डा के लिपिक सोनू मरांडी द्वारा एक आउटसोर्सिंग कंपनी के एरिया इंचार्ज से 5 हजार रू0 घूस लेने के क्रम में दुमका से पहुंची ACB की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार ।
🔸️ लेबर लाईसेंस बनवा देने के नाम पर 5 हजार रू0 के डिमांड की राशि नहीं मिलने पर लिपिक सोनू मरांडी ने पेंडिंग में रख दी थी फाईल ।
🔸️ लाईसेंस बनने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से आॅनलाईन जेनरेटेड पावती रसीद मिलने के बाद भी लाईसेंसधारी व्यक्ति के फाईल को बिना वजह जानबूझकर पेंडिंग रख दिए जाने के बाद ही बिना 5 हजार रू0 लिए फाईनल लाईसेंस नहीं देने पर अड़े लिपिक की रिश्वतखोरी का खुला राज ।
🔸️एंटी करप्शन ब्यूरो दुमका को दी गई लिखित शिकायत पर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी द्वारा मामले को सही पाए जाने के बाद ब्यूरो पदाधिकारी के सत्यापन-प्रतिवेदन के आधार पर दुमका स्थित ए.सी.बी.थाने में दर्ज की गई शिकायत पर अभियुक्त सोनू मरांडी नाम के लिपिक को ACB टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा ।
🔸️ गिरफ्तार लिपिक सोनू मरांडी दुमका जिले के छोटी रणबहियार-महगामा का रहनेवाला है ।
🔸️ कुछ दिन ही पूर्व दुमका ACB टीम ने नगर थाना गोड्डा के ASI अनोद कुमार को दस हजार रू0 रिश्वत लेते धर दबोचा था ।
🔸️दुमका ACB टीम द्वारा इस साल अबतक का दोनों ट्रैप गोड्डा में ही किया गया है ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-