दुमका:-(झारखंड)
===========
दुमका व गोड्डा में “जलापूर्ति योजना” की होगी C.B.I. जांच
?️ गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दूबे ने दिल्ली के केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर दुमका , गोड्डा व देवघर में पिछले 10 वर्षों के दौरान केन्द्र सरकार की जलापूर्ति योजना में हुई भारी गड़बड़ी की सी.बी.आई. जांच कराने की मांग की है ।
?️ पानी की टंकी व पाईप की ठेकेदारी के कारण असफल होती जा रही जलापूर्ति योजना का उद्देश्य नहीं हो पा रहा पूरा ।
?️ सरकारी अधिकारियों व कर्मियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है यह योजना ।
?️केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात पर सांसद डाॅ0 निशिकांत दूबे ने कहा कि- “जल जीवन मिशन” के तहत लोकल एजेंसी द्वारा वाटर टैंक तैयार कर पाईप के जरिए घर-घर पेय जल की आपूर्ति करनी थी । लेकिन केन्द्र सरकार की इस योजना को पूरी तरह लागू करने मे विफल हो रही है राज्य सरकार ।
?️ गोड्डा सांसद डाॅ0 दूबे ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से उच्चस्तरीय जांच कमिटी गठित करने का अनुरोध करते हुए दुमका, गोड्डा व देवघर में पिछले 10 वर्षों के दौरान सभी पेय जलापूर्ति योजना के कार्यों की जांच कराने एवं संबंधित लापरवाह व भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ सी.बी.आई. जांच की अनुशंसा की ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-