दुमका:-(झारखंड)
===========
*दुमका में लापरवाह दुपहिया वाहन-चालकों से वसूला जुर्माना*
?️दुमका के जिला परिवहन पदाधिकारी पी.बारला के निर्देश पर गुरूवार को नगर थाना के सामने चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान ।
?️ अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले चालकों से लगभग 64 हजार रू0 जुर्माने की हुई वसूली ।
?️ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले चालकों में बिना हैलमेट , बिना लाइसेंस, अनआॅथोराइज्ड नंबर प्लेट , बिना इंस्योरेंस एवं बिना पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट के वाहन चलानेवाले चालक हैं शामिल ।
?️ सभी लापरवाह चालकों से जुर्माना वसूलकर अंतिम बार हिदायत देकर छोड़ते हुए आगे से नियमों में उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की दी गई चेतावनी ।
?️वाहन चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के कर्मी अमित कुमार एवं मनोज उरांव के साथ नगर थाना के ए.एस.आई. बिनोद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी थे शामिल ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-