March 19, 2025

दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर दो बसों में टक्कर*

Spread the love

दुमका:-(झारखंड)
===========

*दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर दो बसों में टक्कर*

🔹️ दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर घोड़ीबाद सैनिक होटल के पास दो यात्री बसों में हुई जोरदार टक्कर ।🔹️ दोनों यात्री बस एक ही कंपनी के ।🔹️जगन्नाथपुरी से लौटने के क्रम में, और अन्य कई तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुए एक ही रूट में जा रहे दोनों बसों में हुई जोरदार टक्कर ।🔹️ दोनों बसों के टक्कर में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं ।🔹️एक महिला यात्री समेत कुछ अन्य यात्री हुए चोटिल ।🔹️ एक-दूसरे के पीछे चल रही दोनों बसों में से पिछली बस के ब्रेक फेल हो जाने पर ये हुआ हादसा ।

सुशील झा