दुमका :-(झारखंड)
– – – – – – – – – – – –
*दुमका जिला के सरैयाहाट थानाक्षेत्र में एक प्राईवेट स्कूल में मिली एक युवक की लाश*
🔹️ दुमका जिला के सरैयाहाट थानाक्षेत्र में झारखंड मोड़ के कुछ ही दूर रोड किनारे बने एक नए आवासीय प्राईवेट स्कूल में मिला एक मृत युवक ।
🔹️संदिग्ध स्थिति में सुबह स्कूल के अंदर मिले युवक की लाश की खबर से जुटी लोगों की भीड़ ।
🔹️ खबर पाकर पहुँची सरैयाहाट की पुलिस कर रही है कई बिन्दुओं पर छानबीन ।
🔹️ लोगों की आवाजाही से दूर एक सुनसान जगह पर इस नए बने आवासीय स्कूल में रह रहे थे दर्जनों छात्र ।
🔹️ घटना के पूर्व स्कूल पहुंचे एक व्यक्ति ने अपने बच्चे को घर वापस लाने के बहाने सभी बच्चों को निकाला था स्कूल से बाहर । जिस कारण उक्त घटना को समझा जा रहा है साजिश के तहत् हत्या ।
🔹️दुमका जिले के सरैयाहाट थानाक्षेत्र की घटना ।
सुशील झा
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-