सरैयाहाट : दुमका
===========
*दुमका जिला के सरैयाहाट के बदहाल प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के जीर्णोद्धार हेतु अधिकारियों को दिया संज्ञान*
*?️ हंसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग NH-133 पर दशकों पूर्व स्थापित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सरैयाहाट की ये बदहाल स्थिति , विभागीय बाबुओं की अनदेखी और लापरवाही का पोल खोलने के लिए क्या काफी नहीं है ? जहाँ से मात्र कुछ ही दूरी पर अवस्थित प्रखंड विकास मुख्यालय भी दिखता हो ?*
*?️ सरैयाहाट प्रखंड के विकास की बड़ी-बड़ी बातें करनेवाले मुंहबोले अमीरों के बच्चे भले ही इस स्कूल में न पढ़ रहे हों, परंतु असुरक्षित होकर भी अच्छे अंकों से पास कर अपने प्रखंड का नाम रौशन करनेवाली इस विद्यालय की होनहार छात्राओं और उन्हें पढ़ानेवाले लाचार परंतु मेहनती शिक्षक के बारे में इस स्कूल के गेट से गुजरनेवाले यहाँ के जनप्रतिनिधियों ,आगे-पीछे फोर्स के साथ गुजरनेवाले मंत्रियों व जिले के आला अधिकारियों की वर्षों से देखी जा रही नजरअंदाजगी का ये प्रत्यक्ष प्रमाण है सरैयाहाट का प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय । जिसपर अब केवल विभागीय पदाधिकारियों को ही नहीं , हम सबों को ध्यान देने की जरूरत है ।*
*?️ दूर से ही दिखने में अभिशप्त-सा लगनेवाले इस जर्जर विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चे और उसे पढ़ानेवाले शिक्षक के बारे में यदि अभी भी यहाँ के अधिकारियों की चेतना नहीं जाग पाती है , तो पूरे सरैयाहाट प्रखंड में लाख विकास कर लें , सब व्यर्थ है । जिस क्षेत्र में शिक्षा , शिक्षार्थी , शिक्षक और शिक्षालय की कद्र न हो पाती हो उस क्षेत्र का कल्याण और विकास होना मुश्किल है ।*
सुशील झा
ब्यूरो रिपोर्ट ,दुमका
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-