दुमका :-(झारखंड)
– – – – – – – – – – – –
*दुमका के गणपति ज्वैलर्स में डकैतों ने गोली चलाकर व्यवसायी को किया घायल*
↪️ झारखंड की उपराजधानी दुमका में मारवाड़ी चौक स्थित गणपति ज्वैलर्स में लूट के इरादे से घुसे अपराधी ने गोली मारकर कईयों को किया घायल ।
↪️ डकैतों के चलाए गोली से दुकानदार संजय वर्मा और विजय वर्मा हुए घायल ।
↪️ तीन की संख्या में घुसे अपराधियों ने लूट के इरादे से चलाई गोली ।
↪️ एक अपराधी चढ़ा लोगों के हत्थे ।
↪️ बिहार के खगड़िया जिले के अनौली थानाक्षेत्र का सुनील नाम का बताया जा रहा है अपराधी ।
↪️ घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने घायलों को दुमका के पी.जे.एम.सी.एच.में कराया भर्ती ।
↪️ शहर के बीचों-बीच हुई शाम-शाम में डकैती की इस घटना से दुमका बाजार में मचा हड़कंप ।
सुशील झा
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-