October 5, 2024

दुनिया के नियम बनाने में अहमभूमिका निभाने की ओर बढ़ रहा देश

Spread the love

पीएम मोदी ने टीवी 9 के भारतवर्ष कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि देश का एक भी राज्य ऐसा नहीं है, जहां जाकर भारत सरकार ने अपना कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू न किये हो। पहले दुनिया नियम बनती थी और भारत को उसका पालन करना पड़ता था। आज हमारा देश दुनिया के नियम बनाने में अहम भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ग्लोबल स्टैंडिग पहले कहां थी? और आज कहां है इसकी तुलना कर के देख लीजिए। कालेधन पर एसआईटी बनाने को पिछली सरकार तीन साल तक टालती रही, हमनें आते ही इसपर फैसला लिया! जिसकी नीयत देश के करदाताओं के पैसे पर डोल रही हो और जो सिर्फ अपनी नहीं बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी इंतजाम करना चाहता हो, वो ईमानदार व्यवस्था का निर्माण नहीं कर सकता।

पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग ही हेडलान चलाया करते थे. ये घोटाला हुआ, इतने लाख करोड़ का नुकसान हुआ। बीते 5 वर्षों में हमारी सरकार ने रिज़र्व बैंक और सरकारी एवं प्राइवेट बैंकों के साथ मिलकर देश को फ़ोन बैंकिंग घोटाले से उभारा है, अब कोई बैंकों का पैसा लेकर बैठ नहीं सकता।