वाराणसी/दिनांक 18 अगस्त, 2022 (सू0वि0)
*दिव्यांगजन स्वावलंबनकार्डडॉटजीओवीडॉट इन पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करके यूडीआईडी बनवा सकते हैं*
*दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए अब सप्ताह में 04 दिन मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी*
*सोमवार व बृहस्पतिवार को मानसिक चिकित्सालय एवं मंगलवार व शुक्रवार को मण्डलीय जिला अस्पताल, कबीरचौरा पर होगी बैठक*
*जिन दिव्यांग लाभार्थी का ई-दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड अब तक नहीं बना है, बैठक में उपस्थित होकर अपना ई-दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड पंजीकृत करवा सकते हैं*
वाराणसी। दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान कार्ड (यूनिक डिसेबिलिटी इडेन्टिटी कार्ड) प्रोजेक्ट के तहत सभी दिव्यांगजनों को स्वावलंबनकार्ड डॉट जीओवी डॉट इन (swavlambancard.gov.in) पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करके UDID कार्ड दिये जाने का प्रावधान है।
उक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन द्वारा समस्त आवश्यक कागजातों (दिव्यांग प्रमाण पत्र, एक फोटो, आधार कार्ड) के साथ आनलाइन आवेदन किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र अथवा कम्प्यूटरीकृत केन्द्र के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अब सप्ताह में 04 दिन मेडिकल बोर्ड की बैठक कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके क्रम में प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को मानसिक चिकित्सालय, पाण्डेयपुर एवं मंगलवार व शुक्रवार को मण्डलीय जिला अस्पताल, कबीरचौरा पर बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया है। जिन दिव्यांग लाभार्थी का ई-दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड अब तक नहीं बना है, उपरोक्त बैठक में उपस्थित होकर अपना ई-दिव्यांगता प्रमाणपत्र एवं यू०डी०आई० डी० कार्ड पंजीकृत करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, कचहरी आकर किसी भी कार्यदिवस में आवश्यक अभिलेख (आवेदक नाम, पिता का नाम, माता का नाम, आवेदक के विवाहित होने की स्थिति में पति/पत्नी का नाम, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर) जमा कर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। जो दिव्यांगजन किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं, वे दिव्यांगता प्रमाण
पत्र, आधार कार्ड, नवीनतम फोटो व सादे पेपर पर उपरोक्त जानकारी देते हुए अपना हस्ताक्षर अथवा अगूंठे का निशान अंकित करके व्हाटसएप नम्बर- 7398097000 पर मैसेज कर सकते हैं, जिससे कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के रहने वाले दिव्यांगजनों का भी UDID कार्ड बनवाया जा सके। अधिक जानकारी 7651883003, 8009361585, 05422500693 इन नंबरों से कि प्राप्त किया जा सकता है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ