September 19, 2023

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच के आदेश दिए-

Spread the love

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सीएम केजरीवाल पर स्टांप शुल्क की चोरी का आरोप लगा था, जिसकी LG को शिकायत मिली थी। इस पर LG ने एक्शन लिया है। LG ने इस शिकायत को चीफ सेक्रेटरी के पास आगे कार्रवाई के लिए भेज दिया है। चीफ सेक्रेटरी को जो पत्र भेजा गया है उसमें लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपए में बेचे लेकिन इनको कागजों पर अंडरवैल्यू करके 72.72 लाख रुपए का दिखाया।

केजरीवाल ने ये प्लॉट पत्नी सुनीता केजरीवाल के जरिए बेचे। इसमें मार्केट रेट 45,000 रुपए प्रति स्क्वेयर यार्ड था, लेकिन लेन-देन में इसे कागजों पर 8300 रुपए प्रति स्क्वेयर यार्ड बताया गया।