January 19, 2025

दहेज हत्या के आरोप मे वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति थाना गोला गोरखपुर दिनांक 21.05.2022*

 

*दहेज हत्या के आरोप मे वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के द्वारा वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एंव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गोला के मार्गदर्शन मे उ0नि0 शैलेष सिंह यादव द्वारा मु0अ0सं0 362/21 धारा 498ए,304बी भादवि0 ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. जसवन्त गौड़ पुत्र जयपाल गौड़ निवासी सुरदापार शुक्ल थाना गोला जनपद गोरखपुर 2. सोनमती पत्नी जयपाल निवासी सुरदापार शुक्ल थाना गोला जनपद गोरखपुर को ग्राम सुरदापार शुक्ल से आज दिनांक 21.05.2022 को समय 12.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –*

1- जसवन्त गौड़ पुत्र जयपाल गौड़ निवासी सुरदापार शुक्ल थाना गोला जनपद गोरखपुर

2- सोनमती पत्नी जयपाल निवासी सुरदापार शुक्ल थाना गोला जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक*

स्थान – ग्राम सुरदापार शुक्ल थाना गोला जनपद गोरखपुर

दिनांक- 21.05.2022 समय 12.35 बजे ।

 

*जिस अपराध में गिरफ्तार किया गया-*

मु0अ0स0 362/21 धारा 498ए,304बी भादवि0 ¾ डीपी एक्ट

 

*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का नाम*

1.उ0नि0 शैलेष सिंह यादव थाना गोला गोरखपुर

2. का0 संदीप यादव

3.का0 दिलीप सोनी

4.म0का0 आकांक्षा वर्मा