दहेज हत्या अभियोग के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
खीरी प्रयागराज। दहेज हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को आज खीरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उक्त गिरफ्तार कार्यवाही एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा दर्ज मुकदमे के वांछित अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये सख्त निर्देश के कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र के निर्देशन में बुधवार प्रभारी निरिक्षक अनील वर्मा हेड काटेबल त्रिवेन्द्र सिह व अन्य हमराही के साथ थाने में दर्ज मुकदमे से जुड़े अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रहे थे तभी पंजीकृत मुकदमा 242/22 से सम्बन्धित वांछितो अभियुक्तो को थाना क्षेत्र लालतारा चौराहा के पास होने की खास सूचना मिली जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक दलबल के साथ पहुंचे और घेरकर मुकदमे के तीन मुल्जिमो को पकड़ लिया।पकड़े आरोपी बृज लाल पुत्र स्व0 जगदेव उम्र करीब62 वर्ष, रामबाबु पुत्र बृज लाल 24 वर्ष तथा महिला सावित्री देवी पत्नी बृज लाल उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम पटेहरा पनासी थाना खीरी जनपद प्रयागराज के है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तो को थाने ले आयी जहा आगे की विविध कार्यवाई को पूरा किया गया।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-