*दरोगा समेत पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले के आरोपी को मिलीं जमानत*
वाराणसी। न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) की अदालत ने उपनिरीक्षक अजय कुमार सहित पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपित को जमानत दे दी। मंडुवाडीह थाना निवासी दिव्या पुष्कर को पच्चीस – पच्चीस हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह (एडवोकेट) ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार उप निरीक्षक अजय कुमार चौकी प्रभारी लहरतारा ने थाना मंडुवाडीह में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि 23 फरवरी 2020 को मय हमराह फैंटम 48 के साथ प्रार्थना पत्र की जांच में गोस्वामी बस्ती शिवदासपुर में गया था, उसी समय वहां मौजूद एक व्यक्ति जिसका नाम सुभाष राजभर है जो संदीप दिख रहा था उससे पूछताछ करने लगा इसी बात पर वह व्यक्ति अचानक गाली- गुप्ता देते हुए हम पुलिस वालों पर हमलावर हो गया तथा प्रार्थी का कालर पकड़कर वर्दी फाड़ने लगा व इसके इशारे पर इसका भाई व इसकी पत्नी तथा घर व आस-पास के 15-20 लोग अज्ञात आ गए तथा ईट पत्थर चलाने लगे, किसी तरह हम पुलिस वाले अपना बचाव किए। सुभाष की पत्नी बार-बार यह कह रही थी कि इसका वीडियो बनाओ मेरे साथ छेड़खानी कर रहा है। इस तरह से मेरे ऊपर आरोप लगाते हुए इसके परिवार वाले भी तथा 15-20 अन्य लोग हम लोगों के ऊपर हमलावर हो गए। इस तरह कार्य सरकारी में बाधा डालते हुए देख प्रार्थी उप निरीक्षक अजय कुमार ने थाने से अन्य फोर्स बुलाया तब तक इसके घर वाले व अन्य लोग इसको जबरदस्ती घर के अंदर ले गए और सुभाष को छत के ऊपर से भगा दिए। तथा सभी लोग धमकी दे रहे थे कि दुबारा इधर दिखे तो मार खा जाओगे। सुभाष राजभर व उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा ईट- पत्थर चलाने से मौके पर जनता के लोगों में काफी अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। मौके पर भगदड़ मच गई थी तथा लोग अपने – अपने घरों में घुसकर दरवाजा बंद करने लगे। थाने से फोर्स पहुंचने के बाद अभियुक्त गणों की तलाश करने पर सभी भाग गए थे। घटना करीब 4:00 बजे शाम की है घटना में हम पुलिसकर्मी को चोट आई है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-