*दरोगा के उपर चापड़ से हमला करने का वारन्टी गिरफ्तार*
खीरी प्रयागराज।दरोगा के उपर चापड़ से हमला करने मुकदमे मामले के वारन्टी ब्यक्ति का आज रविवार को खीरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। खीरी पुलिस के अनुशार- एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय द्वारा अपराध मीटिंग में प्रयागराज पुलिस थाने के पुलिस अफसरों को वांछित तथा वारन्टीयो की गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये कड़े निर्देश के कड़ी में पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खीरी अनिल कुमार वर्मा ग्राम खीरी में वर्ष 2015 में दरोगा पर चापड़ से हमला घटना के मु0नं0डी 20170234407 धारा 3(3) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के वारन्टी फूलचंद्र केशवानी पुत्र हीरालाल केशवानी उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम खीरी थाना खीरी जनपद प्रयागराज को कस्बा खीरी से आज गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ दरोगा भप्पी सोनी हेड कास्टेबल कृष्ण कृपाल सिंह आदि साथ रहे। FTR NEWS
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-