March 19, 2025

थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा 01 वारन्टी किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

*थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा 01 वारन्टी किया गया गिरफ्तार।*

शिवकुटी / प्रयागराज – पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देश पर अपराध एवम अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एवम वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपआयुक्त नगर के निर्देशन में सहायक उपायुक्त शिवकुटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार व उनकी पुलिस टीम द्वारा आज माननीय न्यायलय सी जे एम इलाहाबाद के NBW व 28 सीआरपीसी का वारंटी अभियुक्त संजय पुत्र केशव लाल निवासी 115/114 गोविंदपुर कालोनी चिल्ला से गिरफ्तार कर थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रिम करवाई जारी हैl FTR