March 20, 2025

थाना शंकरगढ पुलिस द्वारा खाद की काला बाजारी करने वाला आरोपी किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

थाना शंकरगढ पुलिस द्वारा खाद की काला बाजारी करने वाला आरोपी किया गया गिरफ्तार

शंकरगढ़ प्रयागराज।उर्वरक खाद की काला बाजारी करना आज एक ब्यक्ति को महंगा पड़ गया स्थानीय पुलिस ने सम्बंधित आरोप मुकदमे में वांछित चलरहे आरोपी को लगातार प्रयास के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उक्त गिरफ्तारी कार्यवाही- पुलिस आयुक्त रमित शर्मा द्वारा वांछित अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये निर्देश के अनुपालन थानाध्यक्ष शंकरगढ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विवेक कुमार राय ने उर्वरक खाद की कालाबाजारी करने के आरोप में थाने में पंजीकृत मुकदमा 362/22 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व3/4/5/35 उर्वरक नियंत्रण आदेश 1973व मुकदमा 372/22धारा 3/7व3/3A उर्वरक परिसंचरण आदेश 1973 व 2ई उर्वरक नियंत्रण 1985 से जुड़े वांछित चल रहे आरोपी प्रदीप केशवानी पुत्र सुरेश चन्द्र केशरवानी निवासी ग्राम वार्ड नंबर 8कस्बा शंकरगढ़ प्रयागराज को मुखबीर की खास सूचना पर रविवार को सेन नगर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी को पकड़े गये स्थान से थाने पर लाया गया जहाँ आगे की विधिक कार्यवाही की गयी। FTR