January 19, 2025

थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

 

दिनांक 05.02.2023 को थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा एस0टी0 नं0 322/19 अ0सं0 185/18 धारा 363/366 भादंवि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र सुग्रीव निवासी वार्ड नं. 01 कस्बा शंकरगढ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

सुशील कुमार पुत्र सुग्रीव निवासी वार्ड नं. 01 कस्बा शंकरगढ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज

*सम्बन्धित अभियोग-*

एस0टी0 नं0 322/19 अ0सं0 185/18 धारा 363/366 भादंवि0 थाना शंकरगढ़ प्रयागराज

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1.उ0नि0 ऋतुराज सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज

2.कां0 बलिराम सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज