वाराणसी थाना लोहता पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से रु0 2815/- नकद व ताश के (52) पत्ते बरामद। दिनांक 21.01.2020 को थाना लोहता पुलिस द्वारा तलाश वांछित अपराधी, वारण्टी व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति/गस्त के दौरान लगोटा बाबा के पेड़ के पास खेत में जुआ खेल रहे 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से रु0 2815/- व ताश के 52 पत्ते बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
रतन कुमार प्रजापति पुत्र सुभाष प्रजापति निवासी हरपालपुर थाना लोहता वाराणसी उम्र 24 वर्ष।
मुश्ताक अहमद पुत्र अब्दुल कयूम निवासी हरपालपुर थाना लोहता वाराणसी उम्र 28 वर्ष।
मो0 सलाम पुत्र सलाउद्दीन उर्फ मल्लू निवासी सदूआ पोखरा थाना लोहता वाराणसी उम्र 35 वर्ष।
अलीमुद्दीन पुत्र नूरूलहुदा निवासी हरपालपुर थाना लोहता वाराणसी उम्र 28 वर्ष।
बरामदगीः-
माल फड़ से 2815 रूपये व ताश के पत्ते 52 अदद।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-0022/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्याम लाल सरोज, उ0नि0 जनक सिंह, उ0नि0 शैलेश सिंह, का0 गौरव सिंह, का0 दिवाकर गुप्ता व का0 शंकर राम थाना लोहता वाराणसी।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ