*मीरजापुर पुलिस*
*—प्रेस नोट—*
दिनांकः31.12.2022
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार —*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः13.10.2022 को वादी सुरेश मौर्या पुत्र जगतनारायण निवासी बरकछ थाना लालंगज जनपद मीरजापुर द्वारा घर के बाहर खेड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गयी । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-291/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लालगंज को निर्देश दिए गये । जिसमें पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की 03 अदद बैटरी बरामद की गयी थी तथा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि आज दिनांकः31.12.2022 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से शातिर चोर ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल निवासी बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल निवासी बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0 291/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना लालगंज मय पुलिस टीम ।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-