*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-27.06.2022*
*थाना रोहनिया पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन व 3,470/- रुपये बरामद*
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में आज दिनांक 27.06.2022 को रोहनिया पुलिस मु0अ0सं0 243/22 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित माल व अज्ञात मुलजिम की तलाश में क्षेत्र में मामूर होकर दफ्फलपुर चौराहे पर मौजूद थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पण्डितपुर रोहनिया से जो मोबाइल व पैसे घर से चोरी हुआ था उससे सम्बन्धित चोर मोहनसराय तिराहे पर खड़ा है तथा कही जाने की फिराक में है, जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मोहनसराय तिराहे से दबिश देकर उस अभियुक्त को पकड़ लिया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
एक बाल अपचारी
*बरामदगी का विवरण –*
1 – एक अदद मोबाइल फोन
2 – चोरी के 3470 रुपये
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1.उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भदवर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी
2.हे0कां0 बुद्ध सिंह सेंगर
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-