September 30, 2023

थाना रोहनियाँ पुलिस नें धोखाधड़ी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त मुक्खू को किया गिरफ्तार-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-09.09.2022*

*थाना रोहनियाँ पुलिस नें धोखाधड़ी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त मुक्खू को किया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक 09.09.2022 को थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0420/2021 धारा 147, 323, 504, 506, 452,420, 467, 468 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. मुक्खू पुत्र हरी निवासी ग्राम माधोपुर बालीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

मुक्खू पुत्र हरी निवासी ग्राम माधोपुर बालीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 55 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

1. मु0अ0सं0 0420/2021 धारा 147,323,504,506,452,420,467,468 भा0द0वि0 थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

1. उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण ।

2. का0 धनन्जय सिंह थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण ।

3. का0 संजय चौहान थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण ।

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*