*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-15.09.2022*
*थाना रोहनियाँ पुलिस टीम नें चोरी की 01 अल्टो कार के साथ अभियुक्त राघवेन्द्र यादव को किया गिरफ्तार*
दिनांक 24 अगस्त 2022 को जगतपुर में स्थित महिन्द्रा फर्स्ट च्वाइस की डीलरशिप से 2 अज्ञात व्यक्ति अल्टो K10 कार UP62BV0328 स्लेटी रंग की टेस्ट ड्राइव के नाम पर लेकर फरार हो गये थे ।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में दिनांक 14.09.2022 को मुखविर खास की सूचना पर सर्विलांस टीम की मदद से वांछित अभियुक्त राघवेन्द्र यादव पुत्र रविन्द्र नाथ यादव उम्र करीब 26 वर्ष हाल पता वैशाली बिहार कलोनी थाना रोहनिया वाराणसी व मूल पता ग्रा0 परमन्दा चक थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को जगतपुर पी0जी0 कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*पूछताछ विवरण*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त राघवेन्द्र पुत्र रविन्द्र उपरोक्त ने बताया कि जो गाड़ी मेरे पास से पकड़ी है वह मेरी नहीं है । मैं दिनांक 24.08.2022 को अपने दोस्त मुकेश यादव पुत्र राम अवध यादव नि0 रामपुर ककरही थाना सैदपुर गाजीपुर के साथ मोहन सराय के पास स्थित महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस के आफिस गया था जहां पर सेकंड हैण्ड गाड़ियां बेची जाती हैं । महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस से मैं यही Alto K10 गाड़ी टेस्ट ड्राइव के नाम पर लेकर निकला था और गाड़ी को थोडी दूर चालाने के बाद वापस जब महिन्द्रा फर्स्ट च्वाईस आफिस के पास पहुंचा और गाड़ी में बैठे महिन्द्रा फर्स्ट च्वाईस के कर्मचारी गाड़ी से जैसे ही बाहर निकले मौका पाकर मै औऱ मेरा दोस्त लालच में आकर गाडी लेकर भाग गये थे और गाड़ी का नंबर प्लेट हटाकर घूम रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
अभियुक्त राघवेंद्र यादव पुत्र रविंद्र नाथ यादव उम्र करीब 26 वर्ष हाल पता वैशाली बिहार कलोनी थाना रोहनिया वाराणसी व मूल पता ग्रा0 परमन्दा चक थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
*बरामदगी का विवरण*
मारुति सुजुकी अल्टो K10 स्लेटी रंग।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 0306/2022 धारा 379/411 भादवि थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण* –
1. उ0नि0 रजनीश त्रिपाठी चौकी प्रभारी मोहनसराय थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी ग्रामीण।
2. उ0नि0प्रशिक्षु अंकुर कुशवाहा थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
3. कां0 रतनलाल, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
4. कां0 मनोज कुमार थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-