September 8, 2024

थाना राजातालाब पुलिस द्वारा गाँजा बेचने वाले अभियुक्त सुजीत कुमार भाष्कर उर्फ पकौड़ी को किया गिरफ्तार-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-07.09.2022*

 

*थाना राजातालाब पुलिस द्वारा गाँजा बेचने वाले अभियुक्त सुजीत कुमार भाष्कर उर्फ पकौड़ी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 1.05 कि0ग्रा0 अवैध गाँजा बरामद*

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06-09-2022 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा ग्राम टोड़रपुर गेट के पास से मुखविर की सूचना पर अभियुक्त 1. सुजीत कुमार भास्कर उर्फ पकौड़ी पुत्र बाबूलाल निवासी वीरभानपुर थाना राजातालाब वाराणसी उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 1.05 कि0ग्रा0 नजायज गाँजा बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के संबंध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0166/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. सुजीत कुमार भास्कर उर्फ पकौड़ी पुत्र बाबूलाल निवासी वीरभानपुर थाना राजातालाब वाराणसी उम्र 32 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण-*

अवैध गांजा 01 किलो 50 ग्राम ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 नन्दलाल कुशवाहा चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब, थाना राजातालाब, वाराणसी ग्रामीण ।

2. उ0नि0 संदीप कुमार सिंह थाना राजातालाब, वाराणसी ग्रामीण ।

3. का0 प्रदीप यादव थाना राजातालाब, वाराणसी ग्रामीण ।

4. का0 चन्दन सिंह थाना राजातालाब, वाराणसी ग्रामीण ।

 

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*