March 19, 2025

थाना मेजा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 45 लीटर अबैध कच्ची देशी अबैध देशी बरामद-

Spread the love

थाना मेजा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 45 लीटर अबैध कच्ची देशी अबैध देशी बरामद।

मेजा।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित के निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम उपनिरीक्षक/ चौकी प्रभारी कोहडार अखिलेश सिंह व हेड का0 कृष्ण चन्द्र राय व हेड का0 अजय सिंह व का0 पवन कुमार द्वारा अभियुक्त राजु निषाद पुत्र सूबेदार निषाद निवासी शाहपुर कला थाना मेजा प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 45 लीटर अबैध कच्ची देशी शराब बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कीl