*थाना मेजा कोतवाली पुलिस द्वारा एक पिकप में क्रूरता पूर्वक लदे 08 गोवंश बरामद किया गया।
मेजा प्रयागराज।कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र से गौवंश से भरा एक पिकप बरामद किया है।पिकप तलासी में आठ राशि गौवंश बड़ी ही क्रूरता तरीके ठूंसे व बँधे मिले है जबकि चालक आरोपी भगाने में सफल रहा।मेजा कोतवाली पुलिस के मुताबिक़ उसकी तलाश की जा रही है।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में गौवंश की तस्करी करने वाले माफियाओ की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित व सहायक पुलिस उपायुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय यादव उप निरीक्षक वंशराज यादव थाने के कई सिपाही के साथ मंगलवार भोर थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।तभी मुखबीर के जरिये ग्राम डेलौहा क्षेत्र के रास्ते से एक पिकप में जानवरों को क्रूरता तरीके से भरकर ले जाया जा रहा है ऐसी सूचना मिली।सूचना पर यकीन कर कोतवाली पुलिस ने गाँव डेलौहा पहुँची।कुछ दूर पहले ही पिकप चालक ने पुलिस को देख लिया इससे पहले चालक को पुलिस पकड़ पाती वह पिकप छोड़ भाग निकला।जब पुलिस उस पिकप की तलासी ली तो उस पिकप में 06 अदत बड़े बछड़े तथा दो गाय बड़ी ही क्रूरता तरीके से बंधे मिले पुलिस ने तुरन्त सभी गौवंश को मुक्त कराते हुए उन्हें गौशाला में भेजवाया और गौवध निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन करते हूऐ आगे की विधिक कार्यवाही पूरी की।
FTR
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-