September 18, 2023

थाना मिर्जामुराद व लोहता की संयुक्त पुलिस टीम नें थाना लोहता के चोरी के मुकदमें में वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-07.09.2022*

*थाना मिर्जामुराद व लोहता की संयुक्त पुलिस टीम नें थाना लोहता के चोरी के मुकदमें में वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की ट्रैक्टर व ट्राली बरामद*

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के नेतृत्व में दिनांक 06.09.2022 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना लोहता में ट्रैक्टर व ट्राली की चोरी के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0275/2022 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मनोज यादव पुत्र स्व0 छेदी यादव निवासी हैवतपुर, थाना लोहता, जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष 2. निलेश कुमार मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्य निवासी बीरसिंहपुर कोरौत, थाना लोहता, जनपद वाराणसी । व 3. अनिल मौर्या पुत्र कैलाश नाथ मौर्या निवासी अयोध्यापुर कोरौत, थाना लोहता, जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को चोरी की ट्रैक्टर व ट्राली के साथ मेहंदीगंज अन्डर पास के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. मनोज यादव पुत्र स्व0 छेदी यादव निवासी हैवतपुर, थाना लोहता, जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष ।

2. निलेश कुमार मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्य निवासी बीरसिंहपुर कोरौत, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ।

3. अनिल मौर्या पुत्र कैलाश नाथ मौर्या निवासी अयोध्यापुर कोरौत, थाना लोहता, जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण-*

01 अदद ट्रैक्टर मय ट़्राली (बिना नम्बर प्लेट के)

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

1. मु0अ0सं0 0213/2022 धारा 41/411/413 भादवि थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

2. मु0अ0सं0 275/22 धारा 379 भादवि थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

*थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम*

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 हरिकेश कुमार यादव, का0 प्रदीप मौर्या, का0 वैभव त्रिपाठी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

*थाना लोहता पुलिस टीम*

प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, हे0का0 सत्य प्रकाश, का0 अजीत कुमार, का0 निखिल जायसवाल, का0 कुलदीप शर्मा थाना लोहता जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*