*दिनांक-16.04.2022*
*थाना मिर्जामुराद पुलिस ने मारपीट, गालीगुप्ता,जानमाल की धमकी देना व जबरजस्ती रूम कब्जा करने, गुण्डा टैक्स की मांग करने जैसा अपराध करने वाला अभियुक्त के खिलाफ गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया*
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 16.04.2022 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मारपीट,गालीगुप्ता,जानमाल की धमकी देना व जबरजस्ती रूम कब्जा करना, गुण्डा टैक्स की मांग करने जैसा अपराध करने वाला अभियुक्त सुभाष सोनकर पुत्र स्वा0 पन्नालाल सोनकर निवासी छतेरीमानापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र-38 वर्ष के विरूद्ध उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से सम्बन्धित कार्रवाई किया गया।
More Stories
यूपी में PCS अफ़सरो का तबादला-
UP में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म-
डायल 112 में अवैध वसूली की शिकायत पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी का एक्शन,सीधे 500 सिपाहियों का किया ट्रांसफर-