November 30, 2023

थाना मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त अमीन अंसारी उर्फ मुन्ना, असफाक उर्फ पाखें तथा अमीन अब्दुला उर्फ निरहू को किया गिरफ्तार-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-19.08.2022*

*थाना मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त अमीन अंसारी उर्फ मुन्ना, असफाक उर्फ पाखें तथा अमीन अब्दुला उर्फ निरहू को किया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2022 धारा 147/148/ 149/ 323/ 504/ 506/452/ 336/153ए/ 153बी/ 307/ 395/ 427 भादवि0 व 7 सीएल एक्ट में वांछित अभियुक्त अंसारी उर्फ मुन्ना को दिनांक 18-08-2022 को समय लगभग 22.15 बजे करधना तिराहे से तथा अभियुक्त असफाक उर्फ पाखें तथा अमीन अब्दुला उर्फ निरहू को आज दिनांक 19-08-2022 समय लगभग 11.30 बजे ग्राम जंसा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

1. अमीन अन्सारी उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 हारुन, निवासी ग्राम करधना भटपुरवा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब 52 वर्ष ।

2. असफाक उर्फ पाखें पुत्र इब्राहिम उर्फ खुल्ली, निवासी ग्राम जंसा थाना जंसा जनपद वाराणसी हाल पता कुरसातो, सरौनी जनपद वाराणसी, उम्र करीब 29 वर्ष ।

3. अमीन अब्दुला उर्फ निरहू पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम जंसा थाना जंसा जनपद, उम्र करीब 19 वर्ष ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 विशाल सिंह, उ0नि0 अतुल कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 मयंक सिंह, का0 पंकज कुमार सिंह, का0 देवानन्द मौर्या, का0 गजेन्द्र सिंह यादव थाना मिर्जामुराद वाराणसी।

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*