September 7, 2024

थाना माण्डा पुलिस द्वारा 02 अन्तर्रजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार-

Spread the love

थाना माण्डा पुलिस द्वारा 02 अन्तर्रजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी के 56 अदद सोलर पैनल अनुमानित कीमत 6 लाख 72हजार रुपये,01 अदद वायर कटर,01अदद पलास व चोरी की घटना में प्रयुक्त 01ट्रैक्टर आयशर मय ट्राली बरामद।

माण्डा।प्रयागराज।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में अपराध वअपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश के क्रम में सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना माण्डा अरुण कुमार के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा 02 अंतर्जनपदीय शातिर चोर 1, गिरजा शंकर यादव पुत्र छोटे लाल यादव ग्राम राहकला थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर 2,इंद्रेश कुमार चौहान पुत्र सुरेश बहादुर चौहान ग्राम राहकला थाना लालगंज जिला मिर्जापुर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 56 अदद सोलर पैनल अनुमानित कीमत 6लाख 72 हजार 01अदद वायर कटर, 01 अदद प्लास व चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 ट्रैक्टर आयशर मय ट्राली बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।