November 3, 2024

थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार-

Spread the love

*सराहनीय कार्य दिनांक-31.05.2022 जनपद-मीरजापुर।*

*1- थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार —*

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक-01.02.2022 को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 31.05.2022 को नि0 रमेश प्रसाद मय हमराह हे0का0मूलचन्द्र वर्मा व का0भिखारी शाह द्वारा प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर खुटहा शाहु तिराहा से अभियुक्त हंशराज पुत्र लक्ष्मण निवासी सिद्धी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अपहृता को पुर्व मे बरामद किया जा चुका है ।

*2-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 अदद नाजायज तमंचा व 01अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 31.05.2022 को उ0नि0 रामज्ञन यादव मय हमराह हे0का0 नरेन्द्र सिंह व हे0का0 विनय सिंह क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इसी दौरान प्राप्त मुखबिरखास की सूचना के आधार हरिहरपुर पुलिया के पास से 01 नफर अभियुक्त रोशन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी पिरखिर थाना जमालपुर मीरजापुर को 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3- थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 3105.2022 को उ0नि0 जय शंकर राय मय हमराह द्वारा वारंटी राजेन्द्र कुमार पटेल पुत्र बाबू लाल पटेल निवासी सोलाऊर थाना चुनार मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4- थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 3105.2022 को उ0नि0 रामज्ञन सिंह यादव मय हमराह हे0का0 सत्येन्द्र व का0 सुजीत यादव द्वारा वारंटी 01 बम्बई पुत्र लल्लू निवासी चहेवा थाना जमालपुर मीरजापुर, 02 छोटू पुत्र चतुरी निवासी रीवा थाना जमालपुर, 03 चुल्ली पुत्र जगरदेव निवासी टिकरा थाना जमालपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 3105.2022 को उ0नि0 श्याम लाल मय हमराह द्वारा वारंटी 01 रामवृक्ष पुत्र रामजी बिन्द निवासी बिन्द पुरवा खुर्द थाना अहरौरा 02 घोरी लाल पुत्र विश्वनाथ निवासी बनइमिलिया थाना अहरौरा मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — *

थाना को0देहात-01

थाना को0कटरा-01

थाना थाना विन्ध्यांचल-01

थाना चिल्ह-06

थाना कछवां-02

थाना चुनार-02

थाना अदलहाट-01

थाना अहरौरा-03