September 7, 2024

थाना बारां पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा दो गिरफ्तार-

Spread the love

*थाना बारां पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा दो गिरफ्तार*

बारा प्रयागराज।बारा पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना खुलासा करते हुए शामिल दो चोरो का आज गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसके बाद जेल भेजा।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय द्वारा अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना बारा प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में उनकी पुलिस चोरी के दर्ज घटना में शामिल में दो लोगो को गिरफ्तार किया प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पीड़ित परिजनों की तहरीर पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा 166/2022 में केस दर्ज किया था।मामले की जाँच पड़ताल दरोगा प्रशिक्ष0 विजय पाण्डेय द्वारा की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर से चोरी मुकदमे में शामिल लोगो को ग्राम गोदलपुर मोड़ में होने की खास सूचना मिली जिसके बाद जाँच तलास में लगे दरोगा विजय दरोगा कौशलेन्द्र बहादुर अन्य पुलिस बल के साथ पहुँचकर मौके से दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार होने वाले आरोपीगणों की पहचान विजय उर्फ भइयन पुत्र शंकरलाल व नरेश सोनकर पुत्र मीरु निवासीगण छिड़ी बारा प्रयागराज के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पूछताछ में उनके निशान देहि 3 बेलन,6 छोटी बेलन लोहे,2 प्लेट लोहा, नट बोल्ड तथा दोनों के पास कुल 1500 रुपये नगद बरामद हुए।पुलिस द्वारा आगे की नियमानुसार कार्यवाही की गई।