*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-22.08.2022*
*थाना बड़ागाँव पुलिस ने अभियुक्त शेख राजू को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद*
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के नेतृत्व में आज दिनांक 22.08.2022 को थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हथिवार चौराहे से अभियुक्त शेख राजू पुत्र शेख आजाद निवासी रसूलपुर पांचोशिवाला थाना बड़ागांव वाराणसी को 1.150 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा व बिक्री का 450 रु0 नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 344/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. शेख राजू पुत्र शेख आजाद, निवासी रसूलपुर पांचोशिवाला थाना बड़ागांव वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष ।
*बरामदगी-*
1.150 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा, बिक्री का 450 रु0 नकद बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 कुमार गौरव सिंह, उ0नि0प्रशि0 सूर्य प्रकाश पाण्डेय , का0 महताब आलम , का0 राज कुमार यादव , का0 संगम यादव थाना बड़ागाँव वाराणसी ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-