September 24, 2023

थाना फूलपुर पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित अभियुक्त शनि राजभर को किया गिरफ्तार-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-09.09.2022*

*थाना फूलपुर पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित अभियुक्त शनि राजभर को किया गिरफ्तार*

 

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के नेतृत्व में आज दिनांक 09.09.2022 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 0405/2022 धारा 376 भादवि में वांछित अभियुक्त शनि राजभर पुत्र रामबली राजभर निवासी ग्राम पुरारघुनाथपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र-लगभग 22 वर्ष को पिण्डरा बाजार से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-

1. शनि राजभर पुत्र रामबली राजभर निवासी ग्राम पुरारघुनाथपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग* मु0अ0सं0-0405/2022 धारा 376 भादवि ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

01.प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा,

02.का0 सौरभ त्रिपाठी,

03.का0 राहुल कुशवाहा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण*