*थाना फूलपुर पुलिस ने तीन शातिर चोर रविन्द्र कुमार, श्रवण कुमार गौतम उर्फ लल्ला तथा रोहित सरोज को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 05 अदद मोटरसाइकिल, दो अदद मोबाइल फोन तथा दो अदद बैटरी बरामद*
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 02-08-2022 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरही कला बॉर्डर के पास से 03 अभियुक्त रविन्द्र कुमार, श्रवण कुमार गौतम उर्फ लल्ला तथा रोहित सरोज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 05 अदद मोटरसाइकिल, दो अदद मोबाइल फोन तथा दो अदद बैटरी बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 325/2022 धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01.रविन्द्र कुमार पुत्र दीनानाथ, निवासी ग्राम बदऊआ थाना मडियाहूँ जिला जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
02.श्रवण कुमार गौतम उर्फ लल्ला, पुत्र इन्द्र कुमार निवासी ग्राम सोईठा थाना मडियाहूँ जिला जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
03. रोहित सरोज पुत्र वमन चन्द्र सरोज, ग्राम जमलिया बुजुर्ग थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण (मोटर साइकिल)-*
1.UP65-AS6932 पाल्सर मोटरसाइकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0-315/2022 धारा
379/411आईपीसी थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी ।
2.UP65DB9023 एच0एफ0 डीलक्स मोटरसाइकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0-
126/2020 धारा- 379/411 आईपीसी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी ।
3. UP65DK6544 हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0-0324/2022
धारा- 379/411 आईपीसी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
4.UP66L5345 प्लेटिना मोटरसाइकिल मु0अ0सं0-0325/2022 धारा- 379/411/
413 /414/419/420/467/468/471आईपीसी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
5.UP65AF9696 पाल्सर मोटरसाइकिल मु0अ0सं0-0325/2022 धारा-379/411/
413/414/419/420/467/468/471आईपीसी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
*बरामद मोबाइल का विवरण-*
1.एक अदद मोबाइल OPPO एण्ड्राइड मोबाइल ।
2.एक अदद की-पैड LAVA कम्पनी का मोबाइल ।
*बरामद बैट्री का विवरण-*
1.एक अदद बडी बैट्री ANTHER-ATR-900
2.एक अदद छोटी बैट्री TATA GREEN
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0- 0325/2022 धारा 379/411/413/414/419/420/467/468/471 आईपीसी थाना
फूलपुर जनपद वाराणसी ।
2.मु0अ0सं0-0324/2022 धारा- 379/411 थाना फूलपुर जनपद वारामसी ।
3.मु0अ0सं0-315/2022 धारा 379/411आईपीसी थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी ।
4. मु0अ0सं0-126/2020 धारा- 379/411 आईपीसी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.उ0नि0 श्री प्रकाश कुमार- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण
02.उ0नि0 श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
03.उ0नि0 श्री हर्षवर्धन सिंह- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
04. हे0का0 योगेन्द्र यादव- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
05. आरक्षी अश्वनी कुमार – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
06. आरक्षी आकाश कुमार – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
07. का0 दीवाकर गुप्ता- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-