December 6, 2024

थाना फूलपुर पुलिस द्वारा तीन नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

थाना फूलपुर पुलिस द्वारा तीन नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार ।

 

FTR NEWS

फूलपुर/प्रयागराज – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष फूलपुर अमित कुमार राय के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक जयसिंह नारायण यादव व उनकी पुलिस टीम द्वारा तीन नफर अभियुक्त साधु उर्फ राम संजीवन, रामचंद्र पुत्र जयकरण , को नंबर 537/2018 धारा 323/504/506/ 354/427 एवम् बबलू पासी पुत्र सियाराम को केस नंबर 532/2018 को धारा 323/504/506/427 के भादवि को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई जारी है ।