January 17, 2025

थाना पिपरी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद-

Spread the love

*थाना पिपरी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद*

 

जनपद सोनभद्र में दो पहिया वाहन अज्ञात चोर द्वारा चोरी की जा रही है, इस पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.06.2022 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुर्धवा तिराहे पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग की जा रही थी इस दौरान 01 नफर अभियुक्त मु0 नौशाद सिद्दिकी उर्फ रेहान पुत्र स्व0 समीम सिद्दीकी निवासी डुमरडिहा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-62/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की गयी 01 अदद मोटर साइकिल संख्या-MP 66 MD 7944 बरामद किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताये गये उसके निशानदेही पर 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल तथा इस प्रकार कुल 04 अदद मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

 

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त बरामद मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिल थाना पिपरी के मु0अ0सं0-62/2022 व 74/2022 से तथा शेष 02 मोटर साइकिल थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*

1- मु0 नौशाद सिद्दिकी उर्फ रेहान पुत्र स्व0 समीम सिद्दीकी निवासी डुमरडिहा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।

 

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त मु0 नौशाद सिद्दिकी उर्फ रेहान-*

1- मु0अ0सं0-62/2022 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

2- मु0अ0सं0-74/2022 धारा 379, 411भादवि थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

3- मु0अ0सं0-83/2022 धारा 41, 411, 413, 414 भादवि थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

 

*बरामदगी का विवरण-*

1.अपाचे मोटरसाइकिल संख्या-(MP 66 MD7944) ।

2. होण्डा साइन मोटरसाइकिल संख्या-(UP 66Q 8608) ।

3. पैशन प्रो0 मोटरसाइकिल संख्या- (UP 64AD9331) ।

4. हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल संख्या-(UP64AP6066) ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1. उ0नि0 शिव कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

2. व0उ0नि0 दिनेश कुमार यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

3. हे0का0 विपिन दूबे, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

4. हे0का0 रामनिवास यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।

5. का0 दयाराम सरोज, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।