September 7, 2024

थाना नैनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 05 अदद अबैध देशी बम बरामद-

Spread the love

थाना नैनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 05 अदद अबैध देशी बम बरामद।

नैनी।प्रयागराज।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश व सीओ करछना के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी बृजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त देवराज निषाद पुत्र स्व0 सुधु निषाद निवासी महेवा पूरब पट्टी थाना नैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 05 अदद अबैध देशी बम बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। FTR NEWS