January 18, 2025

थाना धूमंगज पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता एक ओर जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

*थाना धूमंगज पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता एक ओर जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार तो वही दुसरी ओर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।*

धूमनगंज / प्रयागराज – पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देश पर अपराध एवम अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एवम माकदक पदार्थों के तस्करी पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उपायुक्त नगर के निर्देशन में सहायक उपायुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्य के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक महेश मिश्रा व उप निरीक्षक रणविजय सिंह व उनकी पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगा कर जुआ खेलने वाले पांच अभियुक्त बबलू पुत्र स्व शीतल प्रसाद , सैलेंद्र कुमार पुत्र स्व राम सजीवन , मोहम्मद बाबू पुत्र स्व मंसूर , राजू पुत्र स्व राम आसरे , अबू तालिब पुत्र फैजू को 12000 रुपए नगद व 52 अदद तास के पत्ते के साथ किया गया गिरफ्तार । बरामगी के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 882/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत पर थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रिम करवाई जारी है । वही दुसरी ओर थाना पुलिस को मिली एक और सफलता दस लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र विजय कुमार को किया गया गिरफ्तार । बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 8812/2022 धारा 60 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गयाl