January 18, 2025

थाना जिगना पुलिस द्वारा महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने व वीडियो वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार-

Spread the love

*मीरजापुर पुलिस*

*प्रेस नोट*

*दिनांकः- 17.09.2022*

*थाना जिगना पुलिस द्वारा महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने व वीडियो वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार —*

थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 13.09.2022 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अपने साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने व वीडियो वनाकर वायरल करने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के बिरूद्ध मु0अ0सं0-140/2022 धारा 506,366,376,284 भा0द0वि0, 3(2)(5) एस.सी./एस.टी. एक्ट व 66 ई. आईटी एक्ट बनाम मोहित बिन्द के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु विवेचक/प्रभारी निरीक्षक जिगना को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 17.09.2022 को उ0नि0 श्री खुर्शीद अहमद मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से नामजद अभियुक्त मोहित बिन्द पुत्र स्व0 रामदास ग्राम मुराजपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*

मोहित बिन्द पुत्र स्व0 रामदास ग्राम मुराजपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर उम्र 23 वर्ष ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. उ0नि0 श्री खुर्शीद अहमद थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।

2. हे0कां0 मनोज यादव थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।

3. कां0 अजय यादव थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।