*थाना जार्जटाउन पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक ब्यक्ति को किया गिरफ्तार*
जार्जटाउन प्रयागराज।थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ आज ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम डीसीपी नगर दीपक भुकर व एसीपी नगर के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष जार्जटाउन धीरेन्द्र सिंह मुखबीर की खास सूचना पर अन्य पुलिस की मदत सेअभियुक्त सत्य प्रकाश उर्फ मोनू यादव पुत्र स्व0 राजाराम यादव निवासी 9/8 लिडिल रोड थाना जार्जटाउन प्रयागराज को थाना जार्जटाउन क्षेत्रान्तर्गत से गिरफ्तार कर कब्जे से एक सफेद बोरी में 20 शीशी विन्डीज लाइम शराब (प्रति शीशी 200 ml) बरामद किये। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जार्जटाउन में मु0अ0सं0 104/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए आगे की नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-