*प्रेस नोट थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर दिनांक 02.06.2022*
*थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में गैर इरादतन हत्या के आरोप में दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह के, दिनांक 31.05.2022 को थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत मकान के बंटवारे के लेकर हुए विवाद में अपने ही पिता को लाठी डंडे से पीटकर मार देने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/2022 धारा 304,504 भादवि पंजीकृत किया गया था जिससे सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पंकज कुमार जायसवाल पुत्र राजू जायसवाल निवासी केवला डाबर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 02.06.2022 को अभियुक्त पंकज कुमार जायसवाल पुत्र राजू जायसवाल को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 13.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । ज्ञातव्य हो कि विवाद में मारपीट के दौरान अभियुक्त पंकज उपरोक्त को भी चोटे आई थी जिसके उपरान्त अभियुक्त का दवा ईलाज जिला अस्पताल गोरखपुर में पुलिस की सुरक्षा में चल रहा था । अभियुक्त पंकज उपरोक्त के डिस्चार्ज होने के उपरान्त चौरीचौरा पुलिस द्वारा कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में घटना में अभियुक्त द्वारा प्रयोग किये गये एक अदद बांस को उसकी निशानदेही पर बरामद किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
पंकज कुमार जायसवाल पुत्र राजू जायसवाल निवासी केवला डाबर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
*पंजीकृत मुकदमा –*
मु0अ0सं0 180/2022 धारा 304/504 भादवि0 थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय –*
स्थान- फुटहवा ईनार के पास दिनांक 02.06.2022 समय 13.30 बजे
*बरामदगी-*
घटना में प्रयुक्त बांस की लम्बाई करीब 6.5 फीट आला कत्ल ( जिन पर रक्त लगा हुआ है। )
*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –*
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
2. हे0का0 चालक रविशंकर थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
3. का0 मनोज कुमार यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
4. का0 प्रेम कुमार उपाध्याय थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
5. का0 संजय कुमार मौर्या थाना चौरी चौरा गोरखपुर ।
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-