*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-24.04.2022*
*थाना चौबेपुर पुलिस ने दो वारण्टी छोटई व बाढ़ू को किया गिरफ्तार*
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चौबेपुर पुलिस ने आज दिनांक 24.04.2022 को वारंटी छोटई को ग्राम गरथौली तथा बाढ़ू को को ग्राम उकथी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
*वारण्टियों का विवरण-*
1. छोटई पुत्र भगवन्ता, निवासी गरथौली थाना चौबेपुर वाराणसी।
2. बाढ़ू पुत्र काशी, निवासी ग्राम उकथी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
2. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
3. हे0का0 अभिषेक सिंह, थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
4. का0 पीयूष कुमार, थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।
More Stories
बरात में डांस करने को लेकर विवाद में मामा व भांजे को किया लहूलुहान, कौशांबी में चार पर केस दर्ज-
मॉनसून की आहट, भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर कई राज्यों में येलो अलर्ट-
प्रतापगढ़ में सीओ सदर की भूमिका की भी होगी जांच-