*थाना चोलापुर पुलिस ने 01 अदद अवैध तमंचा, कारतूस व 04 अदद चोरी के मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त भोला गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता को किया गिरफ्तार*

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के निर्देशन में आज दिनांक 26.02.2022 को थाना चोलापुर पुलिस द्वारा शान्ति व्यस्था ड्यूटी रोक थाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग की कार्यवाही थाना क्षेत्र में की जा रही थी । चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए बन्द पड़ा बाबा ईट भट्ठा मुर्दहा के गढ्ढे में छिपा कर रखा है। वह भी वही मौजूद है। यदि जल्दी किया जा तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर थाना चोलापुर पुलिस मुखबिर के इशारे पर बताये गये स्थान के पास पहुँचकर एक व्यक्ति को एक मोटरसाइकिल पर बैठा दिखाई दिया जिसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह व्यक्ति मोटर साइकिल लेकर भागने का प्रयास किया जिसको घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता व भागने का कारण पुछा गया तो उसने अपना नाम भोला गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 कल्लू प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम पुआरी खुर्द थाना बडागांव वाराणसी ग्रामीण बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बरामद मोटरसाइकिल से सम्बन्धित कागजात मांगा गया तो नही दिखा सका । कड़ाई से पुछताछ की गयी तो बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है और तीन मोटर साइकिल जिसे मैने जौनपुर व बनारस शहर चुराया था, इसी भट्ठे के गढ्ढे मे छुपाकर रखा हुँ जिसे बारी बारी निकाल कर बेचने जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया गया । भोला गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता की निशादेही पर चोरी की तीन मोटर साइकिल बाबा ईट भट्ठा के गढ्ढे से बरामद किया गया ।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त भोला गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 04 अदद चोरी की मोटर साइकिल, 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर मु0अ0सं0-0061/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-0062/2022 धारा 41/411/413 भादवि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
भोला गुप्ता उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 कल्लू प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम पुआरी खुर्द थाना बडागांव वाराणसी ग्रामीण
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेन्डर UP 62 AM 2519 चेचिस नं0 MBLJA05EM9D02690 व इं0नं0 JA05ECE9D02267
4. मोटरसाइकिल सुपर स्पेल्डर बिना नम्बर चे0 नं0 MBLJA05EKD9K255544 इ0नं0 JA05ECD9K24746,
5. मोटरसाइकिल सुपर स्पेल्डर बिना नम्बर MBLJA05EMG9A12203 इ0नं0 JA05ECG9A09436
6. मोटरसाइकिल होण्डा साइन बिना नम्बर ME4JC36CFA8052416, इ0नं0 JC36E257429
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
प्र0नि0 राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 राकेश राय गौतम चौकी प्रभारी मुर्दहा, उ0नि0 जैसवारा विजय कुमार, उ0नि0 प्रशिक्षु दशरथ जायसवाल, हे0का0 मुरारी सिंह यादव थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण।





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-