*“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”*
दिनांकः 19.01.2023
*1.थाना चील्ह पुलिस द्वारा 27 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 19.01.2023 को उ0नि0 हरिकेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना चील्ह क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त बालेश्वर सिंह उर्फ बाला पुत्र स्व0 कमला सिंह निवासी सेमरा थाना चील्ह जापुद मीरजापुर को 27 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-05/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*2-थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अघौली में दो पक्षों के मध्य हुए जमीनी विवाद में एक युवक की मृत्यु की घटना से सम्बन्धित 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर के ग्राम अघौली में दिनांक 10.11.2022 को विवादित जमीन(प्रकरण एसडीएम कोर्ट एवं सिविल कोर्ट में वाद विचाराधीन) में कूड़ा फेकने के विवाद को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट व फायरिंग की गयी थी, जिससे धर्मेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 रघुबीर प्रसाद पाण्डेय उर्फ लल्लू प्रसाद उम्र करीब-55 वर्ष की मृत्य हो गयी थी तथा दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे । जिसमें थाना को0देहात पर प्रथम पक्ष के वादी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र रमेश प्रसाद पाण्डेय की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-256/2022 धारा 147,148,302,323,394,34 भादवि बनाम व विवेकानन्द पाण्डेय आदि 08 नफर व द्वितीय पक्ष के वादी रामू पाण्डेय पुत्र उमानाथ पाण्डेय की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-257/2022 धारा 147,148,504,307 भादवि बनाम विनोद कुमार पाण्डेय आदि 10 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । जिसमें उभय पक्षों से कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार की जा चुकी है ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व गठित टीम द्वारा यथाशीघ्र अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक को0देहात विपिन सिंह मय पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 257/22 उपरोक्त से सम्बन्धित दो अन्य अभियुक्तों 1.रमेश प्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 रघुवीर प्रसाद पाण्डेय उर्फ लल्लू प्रसाद 2. ओमकार नाथ पाण्डेय पुत्र स्व0 रघुवीर प्रसाद निवासीगण ग्राम अघौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना हलिया पुलिस द्वारा 116 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक हलिया संजीव कुमार सिंह मय पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।दिनांक 18.01.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरी0 संजीव कुमार सिंह मय हमराह व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा थाना हलिया क्षेत्र से एक अभियुक्त विजय कुमार पाल पुत्र रामबरन पाल निवासी मनीगढा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 116 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब (जिनीयस ब्राण्ड -48 शीशी 180ML प्रत्येक शीशी ,मेजिक मोमेण्ट 30 शीशी 180ML, मेकडावेल न0-1 06 शीशी 375ML रॉयल स्टेग 12 शीशी 375ML, मेकडावेल न0-1 20शीशी) बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर मु0अ0स0-08/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*4- थाना हलिया साइबर हेल्प डेस्क द्वारा 24 घण्टें के अन्दर शिकायत कर्ता के खाते में बापस करायी गई धनराशि-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे जनपद के सभी थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देशक के अनुक्रम में थाना हलिया पर साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायत आवेदक सुक्खी चन्द्र सिंह पुत्र मिश्री लाल निवासी ग्राम- कुशीयरा, थाना- हलिया, जनपद- मीरजापुर के प्रार्थना पत्र पर थाना हलिया साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता का 20,000/- रुपये सम्बन्धित बैंक एवं खाता धारक से समन्वय स्थापित कर 24 घण्टें में वापस कराया गया । शिकायतकर्ता द्वारा अपने खाते से रीता पाण्डेय देवरी के खाते में फोन- पे के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करते समय गलतमोबाइल नम्बर दर्ज हो जाने के कारण रुपयाअन्य किसी खाता धारक के खाते में चला गया था, जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया महोदय द्वारा थाने की साइबर टीम एवं बैंक मैनेजर से सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के भीतर शिकायतकर्ता का 20,000/- रुपये वापस कराया गया है।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-02
थाना चील्ह-04
थाना पड़री-02
थाना सन्तनगर-05
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना जमालपुर-02
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-