*प्रेस नोट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर दिनांक 23.09.2022*
*थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा अभियुक्त को चोरी किये गये सरिया के साथ किया गया गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल सुधीर कुमार सिंह निर्देशन में* चौकी प्रभारी बरगदवाँ उ0नि0 सुशील प्रसाद द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 16.09.2022 को बरगदवाँ की एक दुकान से 04 क्विंटल सरिया चोरी करने वाले अभियुक्त गौतम पुत्र स्व0 भूअर निवासी हरखपुरा थाना पनिरयरा जिला महराजगंज उम्र को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये सरिये में से 02 क्विंटल सरिया बरामद किया गया । आज दिनांक 23.09.2022 अभियुक्त गौतम उपरोक्त को गिरफ्तार कर, जेल भेजा गया ।
*अभियुक्त का विवरण-*
गौतम पुत्र स्व0 भूअर निवासी हरखपुरा थाना पनिरयरा जिला महराजगंज उम्र करीब 32 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
02 क्विंटल सरिया ( कुल 32 लेन्थ) 03 सूत
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 418/22 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:-*
1. उ0नि0 सुशील प्रसाद चौकी प्रभारी बरगदवाँ थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
2. का0 मनोज यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
3. का0 अंकित कन्नौजिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-