*जनपद चमोली पुलिस*
*थाना गैरसैण पुलिस ने 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
**पुलिस अधीक्षक चमोली, श्रीमती श्वेता चौबे, महोदया के आदेशानुसार, *क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग, श्री विमल प्रसाद* के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 01.01.2022 को मुखबिर की सूचना पर *सुभाष जखमोला थानाध्यक्ष गैरसैण* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बाबा का ढाबा दिवालीखाल के पास चैकिंग के दौरान कमलेश्वर सिंह उर्फ कमली पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह, निवासी-ग्राम आदिबद्री, थाना-गैरसैण, जनपद चमोली को 06 पेटी सोलमेट मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैण पर आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
*नाम पता अभियुक्त:- कमलेश्वर सिंह उर्फ कमली पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह, निवासी-ग्राम आदिबद्री, थाना-गैरसैण, जनपद चमोली*
*मु0अ0सं0:- 01/2022, धारा 60 आबकारी अधिनियम।*
*बरामद माल:- 06 पेटी सोलमेट मार्का अवैध शराब।*
*पुलिस टीम:-*
1-सुभाष चन्द्र जखमोला (थानाध्यक्ष गैरसैण)
2. का0 सलमान (थाना गैरसैण)
3. का0 रविंद्र सिंह रावत (थाना गैरसैण)
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-