जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के दिशानिर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व श्री राहुल भाटी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी बांसगाव के कुशल मार्ग निर्देशन व श्री जयन्त कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक मो0गुफरान मय हमराह का0 अंकित कुमार के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व पता सुरागरसी माल मुल्जिम संबन्धित मु0अ0सं0 53/22 धारा 392 IPC व मु0अ0सं0 60/22 धारा 392 IPC में कौड़ीराम में मौजूद था जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि कौड़ीराम में घटित लूट की घटनाओं में शामिल अभियुक्तो में से एक कौड़ीराम में गोला रोड पर एक अण्डे के ठेले के पास खड़ा है जल्दी किया जाए तो पकडा जा सकता है कि मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मैं उ0नि0 मय हमराह का0 मय मुखबिर को साथ लेकर गोला रोड पर पहुंचा तो बांसगांव कौड़ीराम रोड से गोला जाने वाली रोड तिराहे से 100 मी दूर गोला रोड पर ही एक अण्डे के ठेले पर एक लड़का खड़ा दिखाई दिया जिसकी ओर इशारा करके मुखबिर हट बढ़ गया जब हम पुलिस वाले उस ठेले की तरफ बढ़े तो अपनी ओर आता देख वह व्यक्ति हड़बड़ा कर भागना चाहा तभी सड़क पर ही हमराही की सहायता से 20-22 कदम दौड़ा कर पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम विकाश उर्फ अरविन्द गौड पुत्र प्रेम सागर गौड निवासी भवनपोखर थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र 18 वर्ष बताया भागने का कारण पूछा गया तो बताने लगा कि साहब मेरे पास लूट की मोबाइल, पैसे और एक तमंचा है इस लिए पकड़े जाने के डर से भाग रहा था जामा तलाशी से उसके पहने हुए पैँन्ट के कमर से बांए साइड एक तमंचा खोसा हुआ मिला तथा बैरल खोल कर देखा गया तो चैंबर में एक 315 बोर का कारतूस जिंदा मौजूद मिला तथा दाहिनी जेब से (पैन्ट के) 1200 रुपये तथा दूसरे जेब में VIVO की मोबाइल बरामद हुआ अभियुक्त को मु0अ0सं0 53/22 धारा 392/411 IPC व मु0अ0स0 60/22 धारा 392/411 IPC का वान्छित अभियुक्त बताकर मा0सर्वोच्चय न्यायालय एंव मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशो का पालन करते हुए समय करीब 21.00 बजे गिरफ्तार किया गया । इस प्रकार थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 53/22 धारा 392 आईपीसी0 व मु0अ0सं0 60/22 धारा 392 आईपीसी0 में गिरफ्तारी व बरामदगी करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया। बरामद अवैध तमन्चा व कारतुस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 75/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
विकाश उर्फ अरविन्द गौड पुत्र प्रेम सागर गौड निवासी भवनपोखर थाना गगहा जनपद गोरखपुर
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 53/22 धारा 392/411 IPC व मु0अ0स0 60/22 धारा 392/411 IPC थाना गगहा जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-*
कौड़ीराम रोड से गोला जाने वाली रोड तिराहे के पास 17.3.2022 समय 21.00 बजे
*बरामदगी का विवरण-*
1-1200 /- रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं053/22 धारा 392/411 आईपीसी0 थाना गगहा
2- एक अदद VIVO मोबाइल सम्बन्धित मु0अ0सं0 60/22 धारा 392/411 आईपीसी0 थाना गगहा
3- अदद तमन्चा नाजायज 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0सं0 75/22 धार 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गगहा
*गिरफ्तारी करने वाले अधि0/कर्मचारीगण-*
1. उ0नि0 श्री मो0 गुफरान चौकी प्रभारी (गजपुर) थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. का0 अंकित कुमार थाना गगहा जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-